दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक बार फिर दिल्ली की सत्ता सौंपते हुए दिल्ली विधानसभा को एक बार फिर कांग्रेस मुक्त कर दिया तो भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने का सपना चकनाचूर करते हुए उसे मात्र आठ सीटों पर समेट दिया।
इस सप्ताह खबरें तो बहुत रहीं लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर सभी की नजरें लगी हुई थीं। काँटे की टक्कर वाले माने जा रहे इस चुनाव के परिणामों ने सभी को चौंका दिया क्योंकि भारतीय राजनीतिक इतिहास में यह दुर्लभ क्षण था जब कोई सत्तारुढ़ पार्टी दोबारा इतने विशाल बहुमत के साथ सत्ता में लौटी हो। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक बार फिर दिल्ली की सत्ता सौंपते हुए दिल्ली विधानसभा को एक बार फिर कांग्रेस मुक्त कर दिया तो भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने का सपना चकनाचूर करते हुए उसे मात्र आठ सीटों पर समेट दिया। अब भाजपा तो हार की समीक्षा कर रही है लेकिन कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर शुरू हो गया है।
इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा की पुष्टि कर दी है और हाउडी मोदी की तर्ज पर अहमदाबाद में केम छो ट्रंप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जोकि अहमदाबाद के उस स्टेडियम में होगा जोकि दुनिया में सबसे विशाल है।
इसके अलावा कोरोना वायरस ने भले चीन में आतंक मचा रखा हो लेकिन इसके भयावह रूप को देखते हुए पूरी दुनिया में सतर्कता बरती जा रही है। भारत सरकार भी पूरी तरह मुस्तैद है और बचाव उपायों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर रखे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि चीन से जिन 645 भारतीयों को निकाला गया था उनमें वायरस नहीं पाया गया है। जिन तीन भारतीयों में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये थे उनकी स्थिति भी अब स्थिर है और इस समय देश के 21 हवाई अड्डों पर यात्रियों की विशेष स्क्रीनिंग की जा रही है।
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में गोली मारो और भारत पाकिस्तान मैच जैसे बयानों से भाजपा को नुकसान हुआ। उन्होंने शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों से भी कहा है कि यदि वह सीएए को समझना चाहते हैं तो उनसे मिलने के लिए वक्त माँग सकते हैं। वक्त माँगने के तीन दिन के भीतर उनसे मुलाकात हो जायेगी। गृहमंत्री के बयान पर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। आइए करते हैं इन सभी घटनाओं का विश्लेषण और जानते हैं इन पर जनता की राय।