मंत्री ने निरीक्षण के लिए कहा तो बेहोश हो गईं जेएसओ

राशन की दुकान को चेक करते हुए अचानक मंत्री प्रद्युम्न सिंह की नजर जेएसओ पूजा तोमर पर पड़ी। उन्होंने डीएसओ से पूछा कि यह कौन हैं। इस पर जेएसओ पूजा तोमर ने स्वयं का परिचय दिया। इस पर मंत्री ने पूछा कि आप शहर में पदस्थ हैं। उन्होंने जवाब दिया कि नहीं ग्रामीण में। इस पर मंत्री बोले चलो आपके क्षेत्र की भी दुकानें चेक करते हैं। इसके बाद मंत्री अफसरों को दुकानों के संबंध में निर्देश देने लगे। इधर जेएसओ पूजा तोमर बेहोश हो गई। उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि उन्होंने बाद में बताया कि धूप अधिक होने की वजह से उनका स्वास्थ्य गड़बड़ा गया था।