आर्थिक संकट से गुजर रही सूबा सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए अब प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त पर 1 फीसदी सेस लगाने की तैयारी कर रही है। सरकार को इससे हर साल 1500 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इसे अगले वित्तीय वर्ष से लागू कर दिया जाएगा।
प्राॅपर्टी की खरीद फरोख्त पर 1 फीसदी सेस लगाने की तैयारी